बलरामपुर| एनसीसी के 76वें में स्थापना दिवस पर 28वीं छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमाण्ड अधिकारी कर्नल हेमंत कुमार झा, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल प्रवीण तेवतिया, प्राचार्य एनके देवांगन व एनएसएस अधिकारी डॉ अश्विनी विश्वकर्मा की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस कैडेट्स ने परेड, पोस्टर व जिला कार्यालय स्थित प्रतिमा की सफाई की। कैडेट मालती ने एनसीसी गतिविधियों के अनुभव को साझा किए। साथ ही अनेक कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर देश भक्ति व समाज सेवा की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक एनके सिंह, सहायक प्राध्यापक योगेश राठौर व कॉलेज के अन्य अधिकारी-कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।
Post Views: 1