जफराबाद के धर्मापुर बाजार में स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान से पूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 अवैध गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। इनमें 6 घरेलू और एक कमर्शियल सिलेंडर शामिल है। मामले में थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धर्मापुर बाजार के ब्लॉक जाने वाले मोड़ पर स्थित बोल बम इंटरप्राइजेज नाम की कॉस्मेटिक की दुकान में अवैध सिलेंडरों की कालाबाजारी की जा रही है। इस सूचना पर पूर्ति निरीक्षक अर्चना सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जयप्रकाश पांडेय और इंस्पेक्टर क्राइम संजय कुमार सिंह की टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने शुरू की जांच
दुकान के मालिक विनोद कुमार के पास सिलेंडर रखने का कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ जफराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्ति निरीक्षक अर्चना सिंह ने बताया कि बरामद किए गए सभी सिलेंडरों को संबंधित गैस कंपनी की नजदीकी एजेंसी में जमा करा दिया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के बाजार में हड़कंप मच गया।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/screenshot20250206162719gallery_1738839485-oZaytx-300x300.png)