Drishyamindia

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी:साइबर जालसाज ने बैंककर्मी बनकर कॉल किया, ओटीपी लेकर 99 हजार ऐंठे

लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में साइबर जालसाज ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 99 हजार 500 की ठगी कर ली। जालसाज ने एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बनकर कॉल किया। ओटीपी लेकर तीन बार में रुपए निकाल लिया। पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है। विनय खंड गोमतीनगर निवासी मोहम्मद इम्तियाज पुत्र मोहम्मद वहीद ने बताया कि उनके पास एचडीएफसी बैंक का एक क्रेडिट कार्ड है। 14 जनवरी को उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले कार्ड की पूरी जानकारी देते हुए कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कही। कार्ड की सही जानकारी देने की वजह से इम्तियाज को भरोसा हो गया। इसके बाद ओटीपी भेजकर तीन दिन में 99 हजार 504 रुपए खाते से निकाल लिए। बैंक से कॉल आने पर हुई जानकारी
इम्तियाज के पार 7 फरवरी को बैंक की तरफ से कॉल आई। बैंककर्मी ने क्रेडिट कार्ड का पैसा जमा करने की बात कही। जिसके बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर का कहना है कि केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े