Drishyamindia

खंभे पर फंसे कबूतर को फायर ब्रिगेड ने बचाया:पतंग के धागे में था उलझा, गाजीपुर में मानवता की मिसाल

गाजीपुर में एक कबूतर की जान बचाने का सराहनीय कार्य फायर ब्रिगेड की टीम ने किया। सदर कोतवाली के बंधवा क्षेत्र में 11000 वोल्ट के बिजली के खंभे पर एक कबूतर सुबह से फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली कनेक्शन कटवाया। इसके बाद फायरमैन ने सीढ़ी का सहारा लेकर कबूतर को सुरक्षित निकाला। जब कबूतर को नीचे लाया गया तो पता चला कि उसके पैरों में पतंग का धागा उलझा हुआ था। फायरमैन ने सावधानी से कबूतर के पैरों से धागा हटाया। धागे से मुक्त होते ही कबूतर आसमान में उड़ गया। फायर ब्रिगेड की इस कार्रवाई ने पशु प्रेम और मानवता का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। मौके पर पहुंचे फायरमैन उदयराज यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग यहां पहुंच गए हैं। यहां पहुंचने के बाद देखा गया कि एक कबूतर बिजली के खंभे पर फंसा हुआ है। बिजली कटवाई गई। इसके बाद सीढ़ी से चढ़कर कबूतर का रेस्क्यू किया गया। वह पतंग के धागे से उलझकर फंसा था। देखें कबूतर के रेस्क्यू की 4 तस्वीरें…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े