हरदोई में पाली थाना क्षेत्र के भाहपुर गांव के पास गैस एजेंसी गोदाम के निकट ट्रक को ओवरटेक करते समय एक बोलेरो बेकाबू होकर खाई में पलट गई । इस हादसे में चालक सहित तीन लोग बुरी तरह ज़ख्मी हुए है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है । सूचना पाकर पहुंची पाली पुलिस ने घायलों को पाली पीएचसी भेजा है। पाली थाना क्षेत्र के बिनैक़ा गांव के 28 वर्षीय आकाश बोलोरो गाड़ी से बहाउद्दीनपुर गया हुआ था । आकाश के साथ 26 वर्षीय सुमेर और 50 वर्षीय पूरन भी मौजूद थे। बताते हैं कि तीनों लोग बोलेरो से वापस गांव आ रहे थे । पाली-रूपापुर मार्ग पर भाहपुर गांव के पास इंडियन गैस एजेंसी की गोदाम के निकट ट्रक को ओवरटेक करते समय बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में चली गई । इस हादसे में चालक आकाश के अलावा अन्य दोनों बोलेरो सवार को भी चोट आई। आकाश और सुमेर गंभीर रूप से घायल बताए जाते हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची पाली पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु एंबुलेंस से पाली पीएचसी भिजवाया है । हादसे का शिकार हुई बोलेरो गाड़ी पर भारत सरकार लिखा हुआ था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक गाड़ी में शराब के पौआ भी थे, बोलेरो सवार भी शराब के नशे में बताए जाते हैं।