संवाददाता :रामसहाय
सुलतानपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा खेलों भारत के अंतर्गत नगर खेल कुंभ का आयोजन जनपद स्तर पर किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज सरस्वती शिशु मंदिर सिरवारा मार्ग में वॉलीवाल बालक एवं बालिका खेल का आयोजन किया गया। इसमें बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई बाई टीम ने बहन निवेदिता टीम को 15-11 और 15-10 के अंतर से पराजित किया। बालक वर्ग में विवेकानंद यूथ क्लब ने प्रो यशवंत रॉय केलकर टीम को 15-6 एवं 15- 12 के अंतर से पराजित किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता मैच में पुलेला गोपीचंद टीम ने प्रकाश पादुकोण टीम को 21-15 और 21-14 के अंतर से पराजित किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रामेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में नियमित अभ्यास आवश्यक होता है। खेल से भी आप अपना विद्यालय और देश का नाम रोशन कर सकते है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह, शारिरिक आचार्य जगदम्बा प्रसाद तिवारी, मैच रेफरी राणा और करण सिंह, एबीवीपी के प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ संतोष अंश, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभेन्द्रवीर सिंह, जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, राज मिश्रा, मारुत कुमार, परमेन्द्र सिंह,शिखर पाठक उपस्थित थे।