Drishyamindia

गंगा नदी पर वाई आकार के बनेंगे दो पुल:4 किमी लंबे होंगे, 726 करोड़ रुपये आएगी लागत; धोबीघाट और रानीघाट पर उतरेंगे ब्रिज

Advertisement

ट्रांसगंगा सिटी को शहर से जोड़ने के लिए गंगा नदी पर प्रस्तावति दो-दो लेने के दो पुल बनने की सहमति बुधवार को उच्चअधिकारियों के साथ यूपीसीडा साभागार में हुई बैठक में हो गई है। अब पुल की लागत पहले से 188 करोड़ रुपये ज्यादा और लंबाई करीब 400 मीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। वाई आकार का बनने वाला पुल अगल-बगल दो पुल बनाए जाएंगे। लखनऊ से शहर आने वालों को फायदा
ट्रांसगंगा सिटी की तरफ से आने वाला पुल धोबीघाट उतरेगा और कानपुर की तरफ से जाने वाला पुल रानीघाट से जाएगा। दोनों पुल गंगा के बीच में बराबर होकर ट्रांसगंगा सिटी के गेट नंबर एक और तीन के बीच में उतरेंगे। इससे शहर का सीधा जुड़ाव ट्रांसगंगा सिटी से हो जाएगा और शहर से लखनऊ आने-जाने वालों को भी काफी राहत होगी। गंगा नदी पर बनने वाले पुल की तैयार हुई रुपरेखा
गंगा नदी के ऊपर बनने वाले प्रस्तावित पुल की रुपरेखा लगभग फाइनल हो गई है। उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के बजट से पुलों का निर्माण सेतु निर्माण निगम की ओर से किया जाएगा। सितंबर माह में मंडलायुक्त अमित गुप्ता और सेतु निर्माण निगम अधिकारियों के साथ प्रस्तावित पुल के किए गए सर्वे रिपोर्ट को सही माना गया है। यूपीसीडा सीईओ मयूर महेश्वरी ने बताया कि अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रस्तावित पुल की रिपोर्ट पर सहमति हो गई है। ट्रांसगंगा से होते हुए एक पुल रानीघाट पर और दूसरा धोबीघाट पर उतरेगा। करीब 4 किमी. लंबा होगा पुल
पहले पुल की लंबाई 3900 मीटर फाइनल हुई थी जो अब बढ़कर 4300 मीटर हो गई है। यानी पुल की लंबाई 400 मीटर बढ़ गई है। साथ ही पहले दोनों पुलों के निर्माण की लागत 538.10 करोड़ रुपये आ रही थी वो अब बढ़कर 726 करोड़ रुपये हो गया है। यानी पहले की लागत से 188 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च आएगा। करीब 11-11 मीटर के चौड़े बनेंगे। वाई आकार का बनेगा ओवरब्रिज
जुलाई माह में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अधिकारियों के साथ बैठक कर गंगा पुल की रुप रेखा जानी जिसके बाद कार्य में तेजी आई। इसके बाद मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने यूपीसीडा, सेतु निगम और प्रशासन की टीम ने फिर से सर्वे किया। जिसके बाद तय हुआ था कि पुल वाई आकर का बनाया जाएगा। 15 दिन में भेजी जाएगी डीपीआर
ट्रांसगंगा सिटी के गेट एक और तीन के बीच से दोनों पुल बराबर आकर गंगा के बीच से एक पुल रानीघाट पर उतरेगा और दूसरा धोबीघाट पर उतरेगा। बुधवार को उच्चअधिकारियों की बैठक के बाद इस सर्वे रिपोर्ट पर जिले के अफसरों ने सहमति जता दी है। अब 15 दिन के अंदर सेतु निर्माण निगम (ब्रिज कारपोरेशन) की तरफ से फाइनल डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जाएगी। सहमति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पुल से इस तरह होगा आवागमन
1. यदि आप लखनऊ से आ रहे हैं तो धोबीघाट पर बनने वाले पुल से भैरवघाट मार्ग होते हुए खलासी लाइन मार्ग रेव-3 के समीप एमराल्ड मार्ग होते हुए शहर में आएंगे।
2. शहर से लखनऊ की ओर जाने के लिए रानी घाट पुल से भैरवघाट मंदिर व जलकल के पंप हाउस के समीप से होते हुए ट्रांसगंगा की ओर से पहुंचेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े