Drishyamindia

गंगा में डूब रहे युवकों को NDRF ने बचाया:साउथ से वाराणसी आए थे स्नान और पूजा-पाठ करने; बचाए जाने पर जवानों का जताए आभार

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर उसे समय अफरातफरी माहौल हो गया जब आंध्र प्रदेश से आए 40 वर्षीय नरसिंहा राजू और 13 वर्षीय निहार बाला गंगा में डूबने लगे। मौके पर स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो वहां मौजूद NDRF द्वारा बचाया गया। दोनों को छलांग लगाकर निकाला बाहर बताया जा रहा है कि दोनों स्नान कर रहे थे एनडीआरएफ द्वारा लगातार लोगों को मना किया जा रहा था कि वाराणसी से आगे जाकर ना स्नान करें पानी कम होने की वजह से वह आगे गए और गहरे पानी में डूबने लगे। दो श्रद्धालुओं को बचाने के लिए एनडीआरएफ के बहादुर बचावकर्मी चंदन कुमार ने बिना समय गंवाए नदी के तेज बहाव में छलांग लगा दी और अद्भुत साहस एवं जज्बे का परिचय देते हुए दोनों श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। बैरिकेडिंग को किया गया मजबूत एनडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी के सभी प्रमुख गंगा घाट पर टीम तैनात की गई है। काशी तमिल संगमम का कार्यक्रम चल रहा है। इसलिए जिन घाटों पर दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं के भीड़ अधिक है वहां टीम को अलर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा लगातार श्रद्धालुओं को यह चेतावनी दी जा रही है कि वह बेरिकेडिंग के आगे ना जाए। प्रमुख घाटों पर बैरिकेटिंग भी मजबूत की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े