सीतापुर में गांजर के लोगों के लिए अब रामलला के दर्शन करना आसान होगा। ऐसा इसलिए है कि अब पूर्व सांसद और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के प्रस्ताव पर परिवहन निगम ने गांजर से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। पूर्व सांसद ने इस बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर पहली बस को अयोध्या के लिए रवाना किया है। तंबौर और रेउसा सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए अब अयोध्या पहुंचना और रामलला का दर्शन करना आसान हो जाएगा। तंबौर से अयोध्या के लिए परिवहन निगम की बस सेवा का शुभारंभ किया गया। इस बस सेवा को शुरू करने के लिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने पैरवी की थी। इसके बाद इसकी शुरुआत आज से शुरू हो गई है। पूर्व सांसद राजेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इस बस को रवाना किया है। यह बस प्रतिदिन सुबह सात बजे तंबौर से रवाना होगी, जो रेउसा, बहराइच, गोंडा होते हुए अयोध्या धाम तक जाएगी। जो 12 बजे अयोध्या पहुंचाएगी और एक बजे तंबौर के लिए वापसी करेगी। तंबौर से अयोध्या का किराया 273 निर्धारित किया गया है। काफी समय से हो रही थी मांग
पूर्व सांसद राजेश वर्मा ने बताया कि इस बस सेवा के शुरू होने से गांजर के लोगों के लिए अब रामलला के दर्शन करने में काफी आसानी होगी। इसकी मांग काफी समय से की जा रही थी। जनहित के लिए परिवहन विभाग के एआरएम से बात की। इसके बाद इस बस सेवा की शुरुआत की गई।