Drishyamindia

गांव पहुंचकर श्रद्धालुओं को महाकुंभ ले जाएंगी रोडवेज की बसें:बुक करनी होगी बस, दो सीट पर फ्री यात्रा की भी होगी सुविधा

Advertisement

महाकुंभ को लेकर रोडवेज की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। स्टेशनों से तो प्रयागराज के लिए बसें मिलेंगी ही, घर से भी इसकी सुविधा दी जाएगी। लोग चाहेंगे तो अपने गांव में ही बस बुला सकेंगे और वहीं से महाकुंभ के लिए जा सकेंगे। इसके लिए परिवहन निगम का गोरखपुर रीजन प्रस्ताव तैयार कर रहा है। प्रस्ताव में रोडवेज की बसें बुक कराने का प्रविधान है। शासन से मजूरी मिलने के साथ ही बुकिंग शुरू करा दी जाएगी। बुकिंग पर रोडवेज दो यात्रियों को फ्री में यात्रा कराएगा।
रोडवेज की ओर से सभी बसों को दुरुस्त कराया जा रहा है। नई बसें भी मंगायी जा रही हैं। कारखानों में बसों की सफाई व मरम्मत का काम चल रहा है। इस बीच बुकिंग की योजना भी बनाई गई है। बसें बुक कराकर लोग अपने गांव में बुला सकेंगे और वहीं से टोली के साथ सीधे प्रयागराज जा सकेंगे। स्नान के बाद यही बस उन्हें उनके गांव में लाकर छोड़ देगी। गोरखपुर रीजन से होकर चलेंगी 2490 बसें
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर रीजन से होकर 2490 बसों का संचालन किया जाएगा। इसमें रीजन की 390 बसें शामिल हैं। अन्य डिपो की 2100 बसें यहां से होकर जाएंगी। यहां की 50 बसें प्रयागराज में शटल सेवा के रूप में चलायी जाएंगी। यानी ये सभी बसें शहर के अंदर चलेंगी। रीजनल मैनेजर लव कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ के लिए तैयारी चल रही है। गांवों से सीधे प्रयागराज तक बस चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। शासन की मंजूरी के बाद यह सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। भगवा रंग में रंगी जा रहीं बसें
महाकुंभ को देखते हुए बसों को भगवा रंग में रंगा जा रहा है। जो पुरानी बसें हैं, उनको भी रंगने का काम चल रहा है। गोरखपुर वर्कशाप में 153 बसों की डेंटिंग-पेंटिंग की जा रही है। बसों के निर्बाध संचलन के लिए परिवहन निगम ने संविदा पर चालकों व परिचालकों की भर्ती भी शुरू की है। श्रद्धालुओं से करना होगा अच्छा व्यवहार
बसों के ड्राइवर व कंडक्टर श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार करेंगे। इसको लेकर शासन से दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्हें वर्दी पहननी होगी और नेम प्लेट लगानी होगी। किसी प्रकार का नशा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। 10 जनवरी से 28 फरवरी तक अवकाश पर रोक रहेगी। 17 को लगेगा ड्राइवर भर्ती शिविर
ड्राइवरों की भर्ती के लिए 17 दिसंबर को राप्तीनगर डिपो में शिविर लगाया जाएगा। इनकी नियुक्ति मानदेय पर होगी। इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 10 बजे पहुंचकर इसमें शामिल हो सकते हैं। शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 पास रखी गई है। लंबाई 5 फीट 3 इंच होनी चाहिए। 1 रुपये 89 पैसे प्रति किमी की दर से भुगतान किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े