Drishyamindia

गाजियाबाद के गुलमोहर एंक्लेव में निशुल्क कैंप:सीने की दर्द की शिकायत मरीजों में सबसे अधिक, डॉक्टरों ने सर्दी से बचाव की जानकारी दी

Advertisement

गाजियाबाद मेंं राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में डॉ चोपड़ा पैथ क्लीनिक की ओर से 22 दिसम्बर को रक्त जांच का मेगा कैम्प आयोजित किया गया। सोसायटी के कम्युनिटी हॉल में सुबह से शाम तक चले इस कैम्प में 240 लोगों ने निःशुल्क रक्त जांच करवाई। कैम्प की संचालिका डॉ मीनू चोपड़ा ने बताया कि कैम्प में तीन हजार रुपये कीमत के प्रिवेंटिव हेल्थ पैकेज जैसे थायराइड प्रोफाइल, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर, एलएफ्टी, यूरिक एसिड, सीबीसी, विटामिन डी बिल्कुल निःशुल्क किये गये हैं। सीने में दर्द की शिकायत सबसे अधिक डॉक्टरों ने बताया कि 50 साल से अधिक उम्र के मरीजों में सीने में दर्द की शिकायत सबसे अधिक पाई गई। जहां सर्दी से बचाव के लिए भी जानकारी दी। हार्ट के मरीजों, शुगर के मरीजों को सलाह दी कि वह सुबह माॅर्निंग वाक पर न निकलें। सर्दी से बचाव करें। कैम्प के आयोजन में गौतम सोलर पीएल का विशेष सहयोग रहा। इस कैम्प में जो वृद्ध आये उनके सैंपल उनकी गाड़ियों के पास ही टेक्नीशियन भेजकर लिए गए। कैम्प में अन्य टेस्ट 50 प्रतिशत छूट के साथ किये गए। गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी और पूर्व महासचिव आर केगर्ग ने बताया कि राकेश मार्ग स्थित डॉ चोपड़ा पैथ क्लीनिक गुलमोहर एनक्लेव के निवासियों के स्वास्थ्य के प्रति बहुत सजग रहता है और समय-समय पर निशुल्क कैंप लगाता रहता है। गौरव बंसल ने बताया कि हर माह कैंप का आयोजन किया जाएगा। अनुजा बंसल ने कहा कि सोसायटी में यह महिलाओं के लिए अच्छी पहल है। खास तौर से महिलाओं को इसका अधिक फायदा होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े