गाजियाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में बड़ा सुधार किया गया है। स्टेशन प्रशासन ने प्लेटफॉर्म पर होने वाली भीड़ को कम करने के लिए स्टेशन के बाहर विशेष विश्रामस्थल की व्यवस्था की है। यह सुविधा खासतौर पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई है। विश्रामस्थल में यात्री 24 घंटे आराम कर सकते हैं और सो भी सकते हैं। यात्रियों की सहूलियत के लिए यहीं पर टिकट काउंटर और पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है। बुकिंग सुपरवाइजर अमरीश कुमार के अनुसार, यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी। पहले प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के लिए प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जमा होती थी। यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। नई व्यवस्था से प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
Post Views: 1