गाजियाबाद में मोदीनगर नगर की कृष्णाकुंज से 250 केवीए का बिजली का ट्रांसफार्मर चोरी करके ले गए। ट्रांसफार्मर चोरी होने के कारण तीन कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली आपूर्ति की बहाली की मांग को लेकर कॉलोनियों के लोगों ने प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। नगर की कृष्णाकुंज कॉलोनी में 250 केवीए का बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इस ट्रांसफार्मर पर कृष्णाकुंज,नवाब विहार व इंद्रापुरी कॉलोनी की बिजली आपूर्ति की जाती है। बताया जा रहा है कि देर रात बारह बजे के आसपास अचानक लाइट चली गई। जब शनिवार सुबह तक भी बिजली नहीं आई तो कॉलोनी के लोगों ने इसकी जानकारी दी। जानकारी मिली कि देर रात बदमाश बिजली के ट्रांसफार्मर से बदमाश सामान चोरी करके ले गए है। जिस कारण कृष्णाकुंज,नवाब विहार व इंद्रापुरी कॉलोनी की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जबाव ना देने पर कॉलोनी के लोगों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि सूचना देने के बाद भी कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं आया है। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि अस्थाई तौर पर ट्राली वाला ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है।जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।