Drishyamindia

गाजियाबाद में खुले में शराब पीने वालों पर कार्रवाई:3 घंटे के विशेष अभियान में 682 लोग गिरफ्तार, युवा से लेकर बुजुर्ग शामिल

Advertisement

गाजियाबाद में खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन में चलाए गए 3 घंटे के विशेष अभियान में 682 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को थाने लाकर मेडिकल जांच के बाद पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत चालान किया गया। पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। इसके बाद शहर, देहात और ट्रांस हिंडन जोन में शराब के ठेकों के आसपास और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। डीसीपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार, नगर जोन में सबसे ज्यादा 308 लोगों को पकड़ा गया। इनमें घंटाघर से 55, विजयनगर से 68, सिहानी गेट से 29, नंदग्राम से 72, कवि नगर से 38 और मधुबन बापूधाम से 46 लोग शामिल हैं। डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि देहात जोन में 224 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें लोनी से 13, ट्रॉनिका सिटी से 19, अंकुर विहार से 23, लोनी बॉर्डर से 24, मसूरी से 20, मुरादनगर से 27, मोदीनगर से 24, निवाड़ी से 12, भोजपुर से 16, वेव सिटी से 14 और क्रॉसिंग रिपब्लिक से 42 लोग शामिल हैं। पकड़े गए लोगों में युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि इसी तरीके से ट्रांस हिंडन क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 150 लोगों को पकड़ा गया। इनमें से थाना इंदिरापुरम से 22 कौशांबी से 31 खोड़ा से 15 साहिबाबाद से 30 लिंक रोड से 12 शालीमार गार्डन से 14 और टीला मोड़ से 26 लोगों को पकड़ के थाना लाया गया और मेडिकल करवा के 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े