कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने रेन बसेरों को परखा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया गाजियाबाद नगर निगम द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए निराश्रितों के लिए आश्रय स्थलों की व्यवस्था कराई गई है। नगर निगम सीमा में पांचो जोन में आश्रय स्थल बनाए गए हैं। 15 स्थाई तथा 07 अस्थाई रैन बसेरे व्यवस्थित किए गए हैं। इनमें रात में अलाव वह कपड़ों की पर्याप्त व्यवस्था है। लोग सड़कों पर न सोएं नगर आयुक्त द्वारा निराश्रितों तथा सड़कों पर सोने वालों के लिए आश्रय स्थलों में बिस्तरों की व्यवस्था। लाइट की व्यवस्था व पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, आवश्यकता अनुसार हीटर की व्यवस्था भी कराई गई है। इसी के साथ-साथ वहां भोजन बनाने के लिए बर्तनों की व्यवस्था भी कराई गई है, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को नोडल अधिकारी तथा जोनल प्रभारी को सह नोडल प्रभारी बनाया गया है। कोई भी निराश्रित सड़क पर ना सोए इसका विशेष ध्यान रखने के लिए ज़ोनल प्रभारी की जिम्मेदारी लगाई गई है। जिसकी क्रम में रात्रि में भी जोनल प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण करते हुए निराश्रितों को आश्रय स्थल पहुंचने की कार्रवाई कर रहे हैं। इन स्थानों पर हैं रेन बसेरे गाजियाबाद नगर निगम सीमा के तहत नसीरपुर फटक निकट रेलवे क्रॉसिंग, कवि नगर ग्रीन हाउस नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के समीप, कम्युनिटी सेंटर कौशांबी, DLF कॉलोनी के पीछे मोहन नगर, कम्युनिटी सेंटर लाजपत नगर, मधुबन कूलर फैक्ट्री के पीछे मालीवाडा चौक, कम्युनिटी सेंटर लाल क्वार्टर लोहिया नगर, संतोष अस्पताल के सामने पुराना बस स्टैंड, सेक्टर 11 B ब्लॉक प्रताप विहार विजय नगर। रेड मॉल के पीछे नया बस अड्डा, अर्थला चिकम्बरपुर, घुकना रेत मंडी, मकनपुर इंदिरापुरम, सुदामापुरी मे स्थाई शेल्टर होम की व्यवस्था गाजियाबाद नगर निगम द्वारा की गई है। अस्थाई शेल्टर होम में पैसिफिक मॉल के सामने कौशांबी रोडवेज बस अड्डा के सामने, मोहन नगर चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड साहिबाबाद, डबल टंकी मिर्जापुर विजयनगर, कौशांबी बस अड्डे के अंदर, हापुड रोड कवि नगर फ्लाईओवर के नीचे बेसाहरा लोगों के लिए व्यवस्था की गई है।