Drishyamindia

गाजियाबाद में UP बोर्ड की परीक्षाएं 66 सेंटरों पर:माथे पर टीका लगाकर छात्र छात्राओं का सेंटर के गेट पर किया गया स्वागत

आज से यूपी बोर्ड की हाईस्कूलों एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की शुरुआत हो चुकी है। गाजियाबाद में कुल 66 सेंटर परीक्षा के लिए बनाए हैं। DM दीपक मीणा ने परीक्षा में लगे सभी अधिकारियों, मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट को सुरक्षा सम्बंधी कड़े निर्देश दिए हैं। प्रत्येक परीक्षा सेंटर पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। माथे पर टीका लगाकर छात्र छात्राओं का सेंटर के गेट पर स्वागत किया गया। जिले में 66 सेंटर बनाए गए गाजियाबाद शहर व देहात में यूपी बोर्ड की दसवीं व 12 वीं की परीक्षाओं के लिए 66 सेंटर बनाए गए हैं। जिले में 53,392 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पूरे जिले में कुल 7 जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। आज 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक परीक्षाएं चलेंगी। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद ‌द्वारा समीक्षा की गयी। जिले के सभी 66 केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों, बाहय केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षकों तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानक संचालन प्रक्रिया के निर्देश दिए हैं। 8:30 बजे से शुरू हुई पहली पाली सोमवार सुबह की पाली में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक 10 वीं के छात्रों की परीक्षा हो रही है। वहीं शाम की पाली में दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट के छात्र परीक्षा देंंगे। परीक्षा केंद्रों पर सीट चस्पा कर दी गई। इसमें 15 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए मिलेंगे। 1683 शिक्षक ड्यूटी पर लगाए गए गए हैं। इनमें इंटर कॉलेज और बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई र्ग है। प्रत्येक सेंटर पर पुलिस भी तैनात की गई है। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर परिधि में फोटो स्टेट, साइबर कैफे सेंटर बंद रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े