गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र में कुंभ स्नान के लिए जा रही एक स्कॉर्पियो कार का भीषण हादसा हो गया। सुसुंडी चौराहे के पास पुलिया के निकट कार अनियंत्रित होकर एक राहगीर को कुचलते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे में राहगीर संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सुसुंडी गांव का रहने वाला था। कार में सवार पटना, बिहार से आए 9 यात्रियों में से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में राधा देवी (50 वर्ष), मंजू वर्मा (40 वर्ष), सुचिता देवी (65 वर्ष), सोनी वर्मा और आशीष सिन्हा शामिल हैं। सभी घायल पटना के लंगर टोली और सिपाड़ा क्षेत्र के निवासी हैं। स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है। मृतक संदीप के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के बाद गाजीपुर मर्चरी भेज दिया है।