गाजीपुर में साहस और शौर्य के प्रतीक, गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्रों साहबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) सरकार देश के सम्मान, स्वाभिमान और सनातन सभ्यता एवं संस्कृति के लिए बलिदान देने वाले अनगिनत शहीदों के गौरवमयी इतिहास को लोगों के मानस पटल पर स्थापित कर रही है। धर्म रक्षा के लिए शहादत का गौरव डॉ. संगीता बलवंत ने 14 नवम्बर को बाल दिवस के संदर्भ में सवाल उठाते हुए कहा कि धर्म की रक्षा के लिए मुगलों की शक्ति को ललकारकर शहीद होने वाले साहबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह जैसे अबोध आयु के शहीदों की शहादत पर हमें गर्व है। उनका बलिदान हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। जिलाध्यक्ष ने किया अवगत भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि साहबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने बताया कि इस गौरवमयी इतिहास को लोगों तक पहुंचाने के लिए 23 और 24 दिसम्बर को जिले के सभी मंडलों में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। विचार गोष्ठी में अन्य नेताओं की भी उपस्थिति इस गोष्ठी को पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, विनोद अग्रवाल, विश्व प्रकाश अकेला और कमलेश प्रकाश सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, श्यामराज तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा दुबे सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।