Drishyamindia

गाजीपुर में जज और DM-SP ने किया जेल का निरीक्षण:बैरकों की तलाशी, राजकीय सम्प्रेक्ष गृह की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Advertisement

गाजीपुर में बुधवार देर शाम जिला जज धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा और अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने जिला कारागार एवं राजकीय सम्प्रेक्ष गृह गोराबाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल में कैदियों की सुविधाओं, सुरक्षा इंतजामों और स्वच्छता व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया। जिला जज ने जिला कारागार में कारागार चिकित्सालय, महिला एवं पुरुष बैरक, रसोई घर समेत अन्य अहम स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने कारागार में लगाये गए सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की भी जांच की। इसके अलावा, कारागार चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से उनकी बीमारियों के बारे में पूछा और उनके खानपान तथा साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली। जेल में बने हवालात, कार्यालय के स्टॉक रजिस्टर की भी समीक्षा की गई। देखें 3 तस्वीरें… जिला जज ने जेल के रसोई घर का भी निरीक्षण किया, जिसमें हर दिन बनने वाले भोजन के मेनू की जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि जेल में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रवेश सख्ती से रोका जाए, इसके लिए एक चेकिंग अभियान चलाया जाए। इसके अलावा, महिला बंदीगृह में दी जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया। इसके बाद जिला जज और जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने राजकीय सम्प्रेक्ष गृह गोराबाजार का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े