गाजीपुर में बिजली विभाग की एक मुफ्त समाधान योजना को लेकर विभागीय अधिकारी लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में प्रबन्ध निदेशक वाराणसी के निर्देशानुसार अधीक्षण अभियंता गाजीपुर प्रवीण कुमार, अधिशाषी अभियंता नगर आशीष कुमार, अधिशाषी अभियंता जंगीपुर शुभेंदु शाह द्वारा गाजीपुर जनपद के जनप्रतिनिधियों से मिलकर 15 दिसम्बर से शुरू हो रही एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बकायेदार उपभोक्ताओं को बिल जमा कराने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया गया। बिजली अफसरों ने सदर विधायक जैकिशन साहू, जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव, पूर्व विधायक मोहम्दाबाद सिबगतुल्लाह अंसारी से मीटिंग कर एक मुश्त योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया एवं एक मुश्त योजना को सफल बनाए जाने के लिए गाजीपुर जनपद में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। इस दौरान अधिक से अधिक बकायेदारों तक एक मुश्त समाधान योजना का लाभ पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधियों के सहयोग की मांग की। बताया कि गाजीपुर जनपद में सभी जन सेवा केंद्रों पर एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बिजली बिल जमा कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है जिससे उपभोक्ताओं को अपने गांव, मुहल्ले में बिल जमा कराने की सुविधा मिलेगी। गाजीपुर जनपद में कुल CSC, सहज जनसेवा, विद्युत सखी एवं अन्य को मिलकर कुल 3855 जन सेवा केंद्र है जिसमें मात्र 898 ही एक्टिव स्थिति में है, जो बिजली बिल जमा करा रहे हैं। पहली बार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जन सेवा केंद्रों को बिजली ब्याज की धनराशि जमा कराने पर 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। इसी क्रम में विद्युत अधिकारियों द्वारा कई जन सेवा केन्द्रों का निरीक्षण भी किया गया।