Drishyamindia

गुलावठी की पुरानी मंडी में जमकर चले लाठी-डंडे, VIDEO:पहले लोडिंग-अनलोडिंग को लेकर मारपीट, दुकानों में घुसे व्यापारी

Advertisement

गुलावठी की पुरानी अनाज मंडी में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब दुकानों और मकानों के बाहर लेबर के दो गुटों में लोडिंग-अनलोडिंग को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते ही कहासुनी लाठी-डंडों में बदल गई। यही नहीं खुरपावड़ी तक निकल आईं। इस नजारे को देखकर महिलाएं और छोटे बच्चे तो दहशत में आ गए तो व्यापारी और राहगीर अपने बचाव के लिए अपनी दुकानों में घुस गए। हालांकि, कुछ दुकानदार बीच-बचाव में भी आगे आए, लेकिन करीब 10 से 15 मिनट यह तांडव चलता रहा। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और झगड़ा करने वाले दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस केस में दो लोगों का 151 के तहत चालान किया है। ‘पहले हम’ के अहम ने पैदा कर दी अशांति
गुलावठी की जो पुरानी मंडी कभी व्यापार के लिए प्रसिद्ध रही, उस पुरानी मंडी का आढ़ती वाला कारोबार यों तो नई मंडी में पहुंच गया है, लेकिन पुरानी मंडी में आज भी कई व्यापारी अन्य जिंस का व्यापार कर रहे हैं। इस कारण यहां ग्राहकों और किसानों का आवागमन भी रहता है। इन व्यापारियों की गाड़ी, लोडिंग और अनलोडिंग के लिए कुछ स्थानीय तो बाहरी लेबर वाले भी आते हैं। बताया गया है कि पहले लोडिंग-अनलोडिंग करने को लेकर हुए विवाद से यह मामला तूल पकड़ गया और शांतप्रिय मंडी में अशांति फैला दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े