Drishyamindia

गृहमंत्री के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन:आगरा में अंबेडकर अनुयायियों ने दिया कलेक्ट्रेट में धरना, तख्तियां पकड़ की नारेबाजी

Advertisement

आगरा में डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता फाउंडेशन और डॉ. आंबेडकर बहुजन सभा द्वारा डीएम ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सोमवार को दोनों संस्थाओं के सदस्यों ने नारेबाजी की। एसडीएम को ज्ञापन दिया।
डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता फाउंडेशन और डॉ. आंबेडकर बहुजन सभा ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। पदाधिकारी और समर्थक तख्तियों के साथ पहुंचे। तख्तियों पर लिखा था नहीं बटेंगे, नहीं कटेंगे माफी मंगवाकर रहेंगे। हमारे तुम्हारे, हम सब के भगवान बाबा साहब। कलेक्ट्रेट में जय भीम की नारेबाजी की। अध्यक्ष आशीष प्रिंस का कहना है कि बाबा साहब का संविधान ही स्वर्ग का रास्ता खोलेगा। गृहमंत्री को स्वर्ग जाने के लिए संविधान की किताब पढ़नी होगी। अरुण सोनी ने कहा की जल्दी ही अमित शाह ने माफी नहीं मांगी तो उग्र आंदोलन करेंगे। दलित समाज सो नहीं रहा बल्कि जाग रहा है। पहले वाले दिन नहीं रहे। अब इन्हें माफी मांगनी ही होगी। वर्ना अपना इस्तीफा दें। यह रहे प्रदर्शन में शामिल
एसबी दिनकर, नितेश चंद, मनीष कमल, चरत सिंह, विवेक बौद्ध, राहुल राज, राहुल वरमन, मनीष वरुण, जुगनू पिप्पल, राजेंद्र टाइटल, मीना देवी, गीता सिंह, अनीता सिंह, नीलम, मनोज वर्मा, राहुल वरुण, करन जरारी,रॉबिन कुमार, सुमित जाटव, लक्की सिंह, सोनू, बबलू, कपिल, सुभम कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े