गृह मंत्री अमित शाह को गाली देने वाले सपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सपा नेता ने गृह मंत्री के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बाद भाजपा नेताओं ने शहर कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया। सपा जिलाध्यक्ष के बिगड़े बोल
समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामवीर दिवाकर अपने बयान में इस कदर बहक गए कि उन्होंने गृह मंत्री अमर्यादित टिप्पणी कर डाली। रामवीर दिवाकर ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि वे अमित शाह का पुतला फूंकने आए थे, लेकिन पुलिस ने उनका पुतला छीन लिया। इसके बाद गुस्से में उन्होंने गृह मंत्री के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने कहा- भाजपा को दलितों से नफरत है। दलितों ने संविधान लिखा है, और भाजपा दलितों द्वारा लिखे गए संविधान को खत्म करना चाहती है। यह सरकार दलित विरोधी, पिछड़ा विरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी है। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक गृह मंत्री माफी नहीं मांगते। वहीं भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रामवीर दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है। भाजपा के उपाध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने कहा, “समाजवादी पार्टी के नेता ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को गालियां दी हैं। ऐसे नेताओं को जेल में होना चाहिए।