गोंडा जिले के टिकरी रेंज के करौंदी बीट में वन माफियाओं की दबंगई एक बार फिर सामने आई है। एक ही रात में माफियाओं ने कई मूल्यवान सागौन के पेड़ों को काटकर गायब कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए भी वन विभाग की कार्रवाई संदिग्ध नजर आ रही है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, माफिया गिरोह ने पेड़ों की कटाई के बाद सबूत मिटाने का प्रयास किया। काटे गए पेड़ों के अवशेषों को जमीन में छिपाने की कोशिश की गई, लेकिन विभागीय जांच में यह मामला प्रकाश में आ गया। टिकरी रेंज के रेंजर अभिषेक कुमार ने स्वीकार किया कि अभी तक केवल एक पेड़ पर ही कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि कुल कितने पेड़ों की कटाई हुई है, इसकी जांच जारी है। चिंताजनक बात यह है कि पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में अवैध कटान की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। वन विभाग द्वारा पहले उठाए गए कड़े कदमों के बावजूद इस तरह की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। यह स्थिति वन्यजीवों और जंगल की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन गई है। वन विभाग ने एक बार फिर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन पिछली घटनाओं को देखते हुए इस आश्वासन पर सवाल उठ रहे हैं।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/f45ce4af-27d4-4368-9e7d-68f7224d2419_1738904427573-uZfmBz-300x300.jpeg)