Drishyamindia

गोंडा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय:बोले- कुंभ में महिलाओं के नहाते वीडियो बनाना शर्मनाक, कड़ी कार्रवाई करे सरकार

गोंडा में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का गौरा विधानसभा में जोरदार स्वागत किया गया। सपा नेता हाफिज मलिक और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कलाम मलिक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता स्वागत में मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कार्यकर्ताओं की बैठक में पीडीए के तहत गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को हर वोट पर मजबूती तभी मिलेगी जब कार्यकर्ता जनता को जागरूक करेंगे। यूपी विधानसभा में अंग्रेजी भाषा के मुद्दे पर पांडेय ने कहा कि सभी लोग अंग्रेजी नहीं समझते। उन्होंने सुझाव दिया कि उर्दू और संस्कृत को भी शामिल किया जाए। उन्होंने विधानसभा में प्रयुक्त की गई भाषा की निंदा की है की ऐसी भाषा का प्रयोग विधानसभा में नहीं होना चाहिए। मुलायम सिंह यादव ने उर्दू भाषा को भी जोड़ा था लेकिन अब इस सरकार ने खत्म कर दिया है। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने आई महिलाओं के अश्लील वीडियो मामले पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी। पांडेय ने कहा कि यह गलत है और सरकार को अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। गौरतलब है कि महिलाओं के वीडियो टेलीग्राम पर बेचे जाने की शिकायत मिलने पर प्रयागराज महाकुंभ प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े