गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एलबीएस चौराहे के पास देर रात हुई सड़क हादसे में 30 वर्षीय स्कूटी सवार एएनएम की रोडवेज बस के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक एएनएम प्रियंका अपने जानकी नगर स्थित घर से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए शहर में ही जा रही थी। जहां घर से निकलते ही लाल बहादुर शास्त्री चौराहे पर प्रतापगढ़ डिपो की रोडवेज बस की चपेट में आ गई जहां मौत हो गई है। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस द्वारा देर रात ही मृतक एएनएम प्रियंका के शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है। मृतक प्रियंका की एक बहन द्वारा पहले ही सुसाइड कर ली गई थी दूसरी बहन पुलिस विभाग में है और पांचवें नंबर वाली बहन भी स्टेट बैंक में है। प्रियंका वर्तमान समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक में एएनएम के पद पर तैनात थी। प्रियंका की सड़क हादसे में मौत होने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, परिजनों द्वारा रोडवेज चालक के खिलाफ गोंडा नगर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पूरे मामले को लेकर के गोंडा नगर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया- एक महिला की सड़क हादसे में मौत हुई है, शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है परिजनों द्वारा जो भी तहरीर दिया गया है। उसके आधार पर जांच करके हम लोग कार्रवाई कर रहे हैं।