गोंडा देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने देर रात पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी बदमाश पुजारी के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिससे वो घायल हो गया है। इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है। आरोपी पुजारी के कब्जे से मुठभेड़ के दौरान चोरी और लूट के सोने और चांदी के जेवरात,12 हजार रुपए नगद,एक अवैध तमंचा और घटना में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल गाड़ी बरामद हुई है। आरोपी पुजारी द्वारा अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर बीते दिनों देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खोरहंसा में एक घर में घुसकर हंसिये के दम पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। साथ ही धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भी एक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। सभी घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा एसओजी, सर्विलांस समेत चार पुलिस टीमों का गठन किया गया था। घटना में शामिल चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर के भी लगातार पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू दी
दरअसल देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को देर रात सूचना मिली कि खोरहंसा से उज्जैनीजमाल जाने वाले रास्ते पर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुछ बदमाश जा रहे हैं। जब पुलिस टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पीछा किया तो उज्जैनी जमाल जाने वाले रास्ते पर खोरहंसा के पास आरोपी पुजारी द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ के दौरान आरोपी पुजारी को गिरफ्तार किया है। SP विनीत जायसवाल ने बताया- देर रात्रि में थाना देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में खोरहंसा पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए गोंडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पिछले कुछ दिन में थाना देहात कोतवाली क्षेत्र और धानेपुर में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।