गोंडा जिले में कमिश्नर देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील और डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर आज क्षेत्रीय परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले टैक्सी और बस स्टैंडों पर कड़ी कार्रवाई की। अभियान के दौरान प्राइवेट बस स्टैंड से हटकर सवारियां भरने वाली पांच गाड़ियों को सीज कर परिवहन कार्यालय में खड़ा किया गया। इसके अलावा, आधा दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सीज किए गए वाहनों पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कमिश्नर और डीएम के आदेशों का पालन
कमिश्नर और डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि प्राइवेट टैक्सी और बसें तय स्थानों से ही संचालन करें। यात्री कर अधिकारी शैलेंद्र तिवारी ने इन निर्देशों के अनुपालन में यह अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन न करने वाले वाहनों और उनके संचालकों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। संचालकों को दी गई सख्त हिदायत
टैक्सी और बस स्टैंड संचालकों को चेतावनी दी गई है कि वे अपने वाहन निश्चित स्थान पर ही खड़ा करें। निर्देशों का उल्लंघन करने पर उनके वाहनों को भी सीज कर दिया जाएगा। यात्री कर अधिकारी शैलेंद्र तिवारी ने बताया, “हम लगातार अभियान चला रहे हैं। अब तक पांच वाहन सीज किए गए हैं और आधा दर्जन से अधिक चालान किए गए हैं। रोडवेज क्षेत्र में टैक्सी और बसों के सवारी बैठाने पर सख्त पाबंदी है।”