गोंडा में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही ठंड से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। शहर के विभिन्न हिस्सों में रैन बसेरे बनाए गए हैं, जहां दूर-दराज से आने वाले लोग बिना किसी शुल्क के ठहर सकते हैं। डीएम नेहा शर्मा ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण
गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने देर रात मेवतियान के पास स्थित सरकारी रैन बसेरे का दौरा किया। उन्होंने वहां ठहरे हुए लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। डीएम ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रैन बसेरा संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर व्यक्ति को सभी सुविधाएं मुफ्त में दी जाएं। देखें 3 तस्वीरें… निशुल्क सुविधाओं की व्यवस्था
रैन बसेरों में ठंड से बचाने के लिए गैस हीटर लगाए गए हैं, जिन्हें रातभर चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, साफ बिस्तर और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। जिलाधिकारी ने कहा, “किसी भी व्यक्ति से पैसे की मांग नहीं की जाएगी। सभी व्यवस्थाएं निशुल्क हैं, और प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि ठंड के दौरान कोई भी व्यक्ति असुविधा का सामना न करे।” लोगों ने की जिला प्रशासन की सराहना
रैन बसेरों में ठहरे लोगों ने जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने बताया कि यहां पर सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध हैं और प्रशासन ने ठंड के दौरान राहत देने के लिए बेहतरीन इंतजाम किए हैं। रैन बसेरे में ठहरे एक व्यक्ति ने कहा, “रात में घर न जा पाने की स्थिति में यह रैन बसेरा हमारे लिए बड़ा सहारा है।” जिले भर में अलर्ट मोड पर प्रशासन
जिलाधिकारी ने बताया कि गोंडा जिले में कई रैन बसेरे संचालित हो रहे हैं, और प्रशासन ठंड से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए 24×7 निगरानी रखी जा रही है।