Drishyamindia

गोरखपुर…पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने किया सुसाइड:शादी के बाद से चल रहा था विवाद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Advertisement

गोरखपुर में युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद खुदकुशी कर ली। मामला हरपुर-बुदहट इलाके के गोरहडीह गांव का है। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। गोरहडीह के रहने वाले प्रह्लाद गोंड के बेटे सत्यम की उम्र 25 साल थी। उसकी दो साल पहले शादी हुई थी। सत्यम की अभी कोई संतान भी नहीं थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहते थे। झगड़े के बाद पत्नी को कमरे में किया बंद शाम किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर सत्यम ने पहले पत्नी को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जब काफी देर तक सत्यम के कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो घरवालों को शक हुआ। दरवाजा तोड़ा गया तो वह फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा सूचना मिलते ही हरपुर-बुदहट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े