गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र की 43 साल की महिला, जो जुलाई में खलीलाबाद से लापता हुई थी। उसको पुलिस ने राजस्थान के नीम का थाना जिले से ढूंढ निकाला है। महिला ने पुलिस को दिए बयान में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि गोरखपुर की ही एक महिला और युवक ने उसका अपहरण कर जबरन राजस्थान ले जाकर उसकी शादी करवा दी। घर से काम के लिए निकलीं फिर नहीं लौटी
रीता शर्मा, जो खलीलाबाद के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करती थीं, 22 जुलाई को घर से काम के लिए निकलीं और फिर लौटकर नहीं आईं। परिजनों ने एक अगस्त को कोतवाली खलीलाबाद में गुमशुदगी दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए SP सत्यजीत गुप्ता के निर्देश पर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने जांच शुरू की। राजस्थान में मिली महिला
पुलिस ने जांच के दौरान रीता को 14 दिसंबर को राजस्थान के थोई गांव से बरामद किया। पूछताछ में महिला ने बताया कि गोरखपुर की रहने वाली राजमति और उसके एक साथी ने उसे अगवा किया और राजस्थान ले जाकर जबरन शादी करवा दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तिवारीपुर थाना क्षेत्र की आरोपी महिला राजमति को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, महिला का बयान SDM के सामने दर्ज कराया गया है। मामले में अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही FIR दर्ज कर इसे गोरखपुर ट्रांसफर किया जाएगा। मामले की जांच जारी
SP सत्यजीत गुप्ता ने बताया, “महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। मामले में जो भी तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस अब महिला के आरोपों की सत्यता की जांच कर रही है और घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस सनसनीखेज मामले ने इलाके में हलचल मचा दी है।