Drishyamindia

गोरखपुर…दूसरी शादी के बाद भी तलाकशुदा पत्नी से रिश्ते:परिवार ने की दहेज की मांग, मारपीट के आरोप में पति समेत ससुराल वालों पर केस दर्ज

Advertisement

गोरखपुर में घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रामगढ़ताल के सिद्धार्थ इन्क्लेव फेज-2 के रहने वाले नवविवाहिता अल्का तिवारी उर्फ पूजा तिवारी ने अपने पति राजीव कुमार तिवारी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अल्का ने बताया कि उसकी शादी 23 अप्रैल 2024 को राजीव कुमार तिवारी से हुई थी। राजीव पहले से तलाकशुदा थे और उनकी पहली पत्नी कविता तिवारी से दो बच्चे—13 वर्षीय दक्ष और 8 वर्षीय रुद्र—हैं। शादी के बाद भी तलाकशुदा पत्नी से संबंध
तलाक के बावजूद राजीव ने कविता से संपर्क बनाए रखा और धीरे-धीरे उसे घर बुलाने लगा। जब अल्का ने इसका विरोध किया, तो ससुरालियों के साथ मिलकर राजीव ने उसे धमकाया और मारपीट की। 25 लाख खर्च के बाद भी दहेज की नई मांग
अल्का के पिता ने शादी के लिए अपनी जमीन बेचकर 25 लाख रुपये खर्च किए। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालियों ने 5 लाख रुपये नकद और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी गई। भाई की शादी में जाने से रोका, गहने भी छीने
22 नवंबर 2024 को अल्का के भाई का तिलक समारोह था। उसने अपने गहनों की मांग की, जिन्हें उसकी सास ने पहले ही अपने पास रख लिया था। लेकिन ससुरालियों ने गहने लौटाने से इनकार कर दिया और उसे कार्यक्रम में जाने नहीं दिया। विरोध करने पर उसे कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा गया। तलाकशुदा पत्नी ने भी किया हस्तक्षेप
अल्का ने आरोप लगाया कि तलाकशुदा पत्नी कविता तिवारी भी उसके साथ दुर्व्यवहार करती थी। कविता ने ससुरालियों के साथ मिलकर उसे गालियां दीं और धमकी दी कि अगर उसे घर में रहना है तो कविता के साथ सामंजस्य बनाकर रहना होगा। पीड़िता ने SSP को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। SSP के आदेश पर रामगढ़ताल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े