Drishyamindia

गोरखपुर में एनकाउंटर, एक बदमाश को लगी गोली:पुलिस पर फायरिंग कर भागे रहे थे बदमाश, पेट्रोल पंप पर की थी फायरिंग

Advertisement

गोरखपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।जिसमे पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि, उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। घायल बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाश की पहचान सरफराज के रूप में हुई। वह शाहपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इन्हीं बदमाशों ने दो दिन पहले कैंट इलाके के पैडलेगंज में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद फायरिंग की थी और फरार हो गए थे। CCTV में कैद हो गए थे बदमाश
फायरिंग करते बदमाशों की तस्वीर वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज के आधार पर पुलिस को तभी से बदमाशों की तलाश थी। रविवार को पुलिस को गोरखनाथ इलाके में बदमाशों की लोकेशन मिली। सूचना पर पुलिस और SOG टीम ने जब बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी और वो वहीं गिर गया। जबकि, उसका साथी फरार हो गया। 6 दिसंबर को की थी फायरिंग
दरअसल, पैडलेगंज से नौसढ़ मार्ग पर स्थित HP पेट्रोल पंप पर 6 दिसंबर को बदमाशों ने गोली चला दी थी। वे शाम को पेट्रोल भराने पहुंचे थे। वहां पहले से मौजूद एक बाइक सवार की गाड़ी के आगे उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। पेट्रोल भराने को लेकर दोनों में विवाद हुआ। बदमाश पहले गाली देने लगे। फिर पेट्रोल पंप के निकास द्वार पर पहुंचे। बाइक पर तीन लड़के सवार थे। बीच में बैठे लड़के ने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। बाल-बाल बचे थे युवक
इस हमले में दूसरे पक्ष से युवक बाल-बाल बचा था। इस युवक ने उन्हें दौड़ाने की कोशिश की थी तो उन्होंने ही वापस दौड़ा लिया। जिससे बचकर जान बचाई। थोड़ी दूर जाने के बाद हमलावर वापस आ गए थे। उन्होंने फिर युवक को दौड़ाया। इस मामले में युवक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े