गोरखपुर में जमीन जालसाजी के मामले में वांछित रामबेलास गुप्ता को कोलकाता एयरपोर्ट पर गिरफ्तार करने के बाद पिपराइच पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सात महीने पहले मुकदमा दर्ज होने के बाद वह बैंकाक भाग गया था। पुलिस की रिपोर्ट पर SSP ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर लुक आउट नोटिस जारी किया था, जिसके चलते उसे एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया। ऐसे हुआ खुलासा आराजी चौरी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान चंद्र प्रताप सिंह ने 9 जून 2024 को दिव्यनगर महादेव झारखंडी के रहने वाले रविकेश गुप्ता, रामबेलास गुप्ता और बांसगांव के रहने वाले हरेंद्र के खिलाफ जालसाजी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि इन लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर 22 डिस्मिल जमीन का बैनामा करा लिया। बैंकाक से लौटते ही पकड़ाया SP नार्थ जितेंद्र कुमार के मुताबिक, रामबेलास गुप्ता मुकदमा दर्ज होने के बाद बैंकाक भाग गया था। लुक आउट नोटिस जारी होने की वजह से जैसे ही वह भारत लौटा, कोलकाता एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। पिपराइच पुलिस ने बंगाल के 24 परगना कोर्ट में पेशी के बाद उसे अभिरक्षा में लेकर गोरखपुर लाया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/whatsapp-image-2025-02-06-at-211236_1738863663-oy4wsi-300x300.png)