गोरखपुर के रामगढ़ताल में गोलीबारी करने वाले हिस्ट्रीशीटर सरफराज के साथी मैनुद्दीन अंसारी को उसके तीन अन्य साथियों के साथ डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। गोरखनाथ पुलिस ने सोमवार को एक निर्माणाधीन भवन से मैनुद्दीन अंसारी (शाहपुर आवास विकास कॉलोनी), शोएब अहमद उर्फ अबरार अहमद (नौरंगाबाद), आकाश कुमार (रुस्तमपुर) और अहमद हसन (राजेंद्र नगर) को पकड़ा। रामगढ़ताल गोलीबारी मामले में मैनुद्दीन का हाथ
पुलिस के मुताबिक, मैनुद्दीन अंसारी रामगढ़ताल गोलीबारी की घटना में शामिल था, जबकि अब फरार आरोपी आकाश की तलाश जारी है। रविवार रात गोरखनाथ क्षेत्र में एक निर्माणाधीन भवन से संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस को देखा, चारों आरोपी भागने लगे, लेकिन चार को पकड़ लिया गया, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने उनके पास से लोहे का सरिया, हॉकी, पाइप और एक बाइक बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों पर दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मैनुद्दीन अंसारी पर 20, शोएब अहमद पर छह, अहमद हसन पर दो और आकाश कुमार पर चार मामले दर्ज हैं। आकाश कुमार पहले से रामगढ़ताल थाने में चोरी के मामले में वांछित था।