Drishyamindia

गोरखपुर में पशु तस्करों का आतंक:गाय चुराने का लोगों ने विरोध किया तो तस्करों ने मारे पत्थर, पुलिस के पहुंचने से पहले हुए फरार

Advertisement

गोरखपुर के सिविल लाइन इलाके में बुधवार देर रात पशु तस्करों ने कॉलोनीवासियों के बीच दहशत फैला दी। सिटी मॉल के पास कॉलोनी से तस्करों ने दो गोवंश उठाए और विरोध करने पर पथराव किया। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन वह 25 मिनट की देरी से पहुंची, तब तक तस्कर फरार हो चुके थे। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। घटना का पूरा घटनाक्रम
सीतापुर आंख अस्पताल के पास रहने वाले अशोक यादव ने बताया कि बुधवार रात करीब 1:20 बजे एक पिकअप और 10-12 बाइक सवार तस्कर आए। तस्करों ने सिटी मॉल के पास से एक गोवंश को उठाया। दूसरा गोवंश भागकर एमपी बालिका इंटर कॉलेज के पास कॉलोनी में घुस गया। तस्करों ने उसे भी दौड़ाकर पकड़ा। कॉलोनी के नीरज पांडेय ने जब विरोध किया तो तस्करों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और पत्थर चलाने लगे। नीरज की सूचना पर कॉलोनी के अन्य लोग भी बाहर आ गए, लेकिन तस्कर पथराव करते हुए दोनों गोवंश को पिकअप में लादकर फरार हो गए। CCTV में कैद हुई वारदात
सीतापुर आंख अस्पताल के पास लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई। फुटेज में दिखा कि रात 1:11 बजे एक पिकअप गाड़ी कॉलोनी में आकर बैक हुई। इसके बाद तस्करों ने गोवंश को गाड़ी में लादा। दूसरे गोवंश को पकड़ने के दौरान कॉलोनी में अफरातफरी मच गई। पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, लेकिन पुलिस करीब 25 मिनट बाद पहुंची। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने छानबीन की और वायरलेस पर सूचना दी, लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया की CCTV फुटेज के आधार पर तस्करों की पहचान की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। रात के समय सुरक्षा बढ़ाने के लिए गोलघर और पार्क रोड जैसे इलाकों में अतिरिक्त पिकेट तैनात किए जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े