Drishyamindia

गोरखपुर में पशु तस्करों की धरपकड़ तेज:4 तस्कर गिरफ्तार, पीछा करने में सीओ को आयी चोट

Advertisement

गोरखपुर में पशु तस्करों का आतंक खत्म करने के लिए पुलिस ने उनकी धरपकड़ तेज कर दी है। सोमवार की रात को भी तस्करों का पुलिस से आमना-सामना हुआ। घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें पकड़ने में कामयाबी पायी। कैंट थानाक्षेत्र में दो जबकि चौरी चौरा थानाक्षेत्र में एक पिकप पुलिस के हाथ लगी है। चार तस्करों को भी दबोचा गया है। पुलिस ने इस अभियान में 7 गोवंश भी बरामद किए हैं। तस्करों को पकड़ने के अभियान में सीओ कैंट योगेंद्र सिंह को चोट भी आयी है। जिला अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस का कहना है कि यह अभियान अभी जारी रहेगा।
गोरखपुर में पशु तस्करों का आतंक काफी बढ़ गया था। कभी पत्थरबाजी कर तो कभी असलहा लहराकर वे पुलिस को खुली चुनौती दे रहे थे। इसके बाद उनके नेटवर्क को तोड़ने के लिए एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया। पिछले 3 दिनों से लगभग रोज ही पशु तस्करों का पुलिस से आमना-सामना हो रहा है। शहर में उनका पीछा किया जा रहा है तो वे बिहार की ओर भाग रहे हैं। रास्ते में पड़ने वाले ग्रामीण थानों को भी चौकन्ना किया जा रहा है। जिससे वे गाड़ी छोड़कर भागने को मजबूर हो रहे हैं। रोकने की कोशिश की तो भागने लगे तस्कर
कैंट थानाक्षेत्र में गोलघर काली मंदिर के पास रेलवे के चौकी इंचार्ज सुधांशु सिंह व गोलघर चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार पांडेय बैरिकेडिंग कर जांच कर रहे थे। अधिकतर गाड़ियों के चालक अपनी गाड़ियां चेक करा रहे थे। लेकिन एक पिकप चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और असुरन चौराहे की ओर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच हुई तो उसमें पशु पाए गए। एक और जगह तस्कर की मिली सूचना
यहां जांच चल ही रही थी कि पुलिस को सिंघड़िया के पास भी पशु तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिली। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने वहां घेराबंदी की। पुलिस देखकर आरोपित गाड़ी लेकर एक गली से होते हुए महादेव झारखंडी की ओर भागने लगे। पुलिस ने रोकना चाहा तो फिर एक गली में भाग गए। अंधेरा होने के कारण यहीं सीओ को चोट भी लग गई। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। गाड़ी पर गोवंश लदे थे।
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस की टीम ने गोलघर में कुशीनगर जिले के सिधुआ स्थान निवासी गंगेश कुशवाहा व पड़रौना क्षेत्र के बसहिया निवासी शाहबाज के रप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। सिंघड़िया क्षेत्र में पकड़ी गई पिकप के मालिक कुशीनगर के हनुमानगंज क्षेत्र के बोधी छपरा निवासी विजय निषाद सहित 5 अज्ञात तस्करों पर केस दर्ज किया गया है। देवरिया की ओर भाग रहे थे तस्कर
चौरी चौरा में पुलिस की टीम सतहवा ओवरब्रिज पर जांच कर रही थी। इसी बीच देवरिया की ओर जाती एक पिकप नजर आयी। पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया। जांच हुई तो उसपर गोवंश लदे मिले। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में अंबेडकरनगर जिले के जहांगीरगंज थानाक्षेत्र के रामनगर लखनडीह निवासी अमरेश व इसी जिले के निवासी राहुल पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जानिए क्या कहती है पुलिस
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस ने गो तस्करी के आरोप में दो लोगों को पकड़ा है। दो पिकप भी बरामद की गई है। दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही और तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े