गोरखपुर में लोगों के आवास बनाने का सपना पूरा हो सकेगा। अल्य आय से लेकर उच्च आय वर्ग के लोगों के लिए इस बार पर्याप्त संख्या में भूखंड उपलब्ध होंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने इसकी तैयारी कर ली है। राप्तीनगर विस्तार आवासीय टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना में एक साथ 1800 प्लाट के लिए जल्द ही आवेदन निकाले जाएंगे। रेरा से अनुमोदन मिल चुका है। पंजीकरण नंबर आते ही आवेदन आमंत्रित कर लिए जाएंगे। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। बुकलेट का डिजाइन भी फाइनल है।
GDA की ओर से राप्तीनगर में लगभग 200 एकड़ जमीन पर आवासीय टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना विकसित की जा रही है। यह योजना मेडिकल कालेज रोड पर है। फर्टिलाइजर परिसर से सटे है। यहां विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। आधारभूत संरचना के मामले में यह कालोनी काफी उन्नत होगी। कालोनी के लिए प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा। भूखंडों की कीमत आकार के अनुसार 3560 से 4100 रुपये प्रति वर्ग फीट होगी। EWS व LIG के प्लाटों की अच्छी-खासी संख्या
लंबे समय बाद ऐसा होने जा रहा है जब प्राधिकरण EWS व LIG प्लाटों की संख्या अच्छी-खासी होने जा रही है। यह संख्या 600 से अधिक होगी। EWS प्लाट 30 से 40 वर्ग मीटर तो LIG प्लाट 40 से 60 वर्ग मीटर तक के होंगे। इससे पहले राप्तीनगर योजना में ही इतने छोटे प्लाटों के लिए आवेदन निकाला गया था। 200 वर्ग मीटर से बड़े प्लाट भी होंगे। बुकलेट छपवाने की प्रक्रिया शुरू
योजना के लिए आवेदन आमंत्रित करने से पहले बुकलेट छपवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए डिजाइन फाइनल हो गया है। प्राधिकरण को उम्मीद है कि पहली ही बार में सभी भूखंडों के लिए आवेदन आ जाएंगे। सबकी बुकिंग भी हो जाएगी। बुकलेट काफी आकर्षक होने वाला है। शुरू हो चुका है विकास कार्य
इस योजना के लिए विकास कार्य का जिम्मा निजी कंपनी को दिया गया है। मुंबई की गरुण कंस्ट्रक्शन को यह जिम्मेदारी मिली है। कंपनी की ओर से विकास कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कार्य के लिए प्राधिकरण कोई बजट नहीं दे रहा है। बल्कि प्रीमियम दर पर जमीन दी गई है। डेवलपर भी बेचेगा आवास
इस योजना में डेवलपर के पास विभिन्न आकार के लगभग 900 प्लाट होंगे। जिसे वह अपने हिसाब से बेच सकेगा। डेवलपर खाली जमीन नहीं बेच सकेगा। उसे कुछ हिस्से में निर्माण कर बेचना होगा। संभावना है कि छोटे-छोटे मकानों में लिफ्ट लगाकर बेचा जाएगा। क्या कहता है प्राधिकरण
GDA के उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन बताते हैं कि प्राधिकरण की ओर से लगभग 1800 प्लाटों के लिए जल्द आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। रेरा से पंजीकरण नंबर मिलने वाला है। इसके अतिरिक्त सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। अल्प आय से लेकर उच्च आय वर्ग के लोगों के लिए प्लाट उपलब्ध होंगे।