गोरखपुर में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा में साल्वर बैठाकर सशस्त्र सीमा बल (SSB) में कांस्टेबल की नौकरी पाने आए युवक का फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। ज्वाइनिंग के दौरान जब अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की तो परीक्षा में दिए गए फोटो और हस्ताक्षर से गड़बड़ी सामने आई। शक होने पर गहराई से जांच की गई, जिसमें फर्जीवाड़ा साबित हुआ। अधिकारियों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चिलुआताल पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। फोटो-हस्ताक्षर नहीं मिले तो हुआ शक डिप्टी कमांडेंट जय प्रकाश आर्य ने बताया कि छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले के बर्धमान गांव का रहने वाला शैलेन्द्र कुमार एसएससी 2024 की परीक्षा में पास हुआ था। नई दिल्ली स्थित बल मुख्यालय ने उसे एसएसबी में कांस्टेबल पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया था। गोरखपुर के प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र में जब वह ज्वाइनिंग के लिए पहुंचा तो उसकी परीक्षा के समय जमा की गई तस्वीर और हस्ताक्षर से मिलान किया गया। अंतर मिलने पर अधिकारियों को शक हुआ और दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की गई। आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, दसवीं की अंक तालिका और अन्य कागजात चेक करने पर पुष्टि हुई कि परीक्षा किसी और ने दी थी। असली परीक्षार्थी की तलाश में जुटी पुलिस SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि एसएसबी अधिकारियों ने जब फर्जीवाड़ा पकड़ा तो युवक को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब यह जांच की जा रही है कि परीक्षा में असली अभ्यर्थी की जगह कौन बैठा था और इसमें और कौन-कौन शामिल है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/whatsapp-image-2025-02-06-at-211236_1738863663-oy4wsi-300x300.png)