गोरखपुर में तीन बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपये नकद, बाइक और मोबाइल फोन लूट लिया। मामला के पिपराइच इलाके के भिसवां गांव का है। घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। कर्ज की वसूली के बाद लौट रहे थे गोपाल महराजगंज जिले के निवासी गोपाल, जो पिपराइच कस्बे स्थित एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं, बुधवार देर शाम कर्ज की वसूली के बाद गुलरिहा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव से लौट रहे थे। उनके पास वसूली के डेढ़ लाख रुपये थे। भिसवां गांव के पास स्थित सागौन के बागीचे में रात करीब आठ बजे तीन बदमाशों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। जैसे ही गोपाल ने गाड़ी रोकी, दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उनसे डेढ़ लाख रुपये, बाइक और मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। बदमाशों की तलाश जारी लूटपाट की घटना के बाद गोपाल ने किसी तरह गांव पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घटना की सूचना पुलिस और अपने कंपनी के अधिकारियों को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और बदमाशों की तलाश के लिए बागीचे की छानबीन की, लेकिन वे वहां से फरार हो चुके थे। SP नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित कर्मचारी से मिली जानकारी के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।