Drishyamindia

गोरखपुर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी:ईगल सेल हुई सक्रिय, कार्रवाई की तैयारी में पुलिस

Advertisement

गोरखपुर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोहों के खिलाफ पुलिस ने अब कड़ा कदम उठाने की योजना बनाई है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी और ट्रेनी आईपीएस बसंत की निगरानी में ईगल सेल को फिर से सक्रिय किया गया है। पुलिस अब कबूतरबाजों के खिलाफ एक नया डेटा तैयार कर रही है, ताकि उनके पुराने मामलों को खंगालकर गिरोहों का पर्दाफाश किया जा सके। इन गिरोहों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की भी योजना बनाई जा रही है। विदेश भेजने के नाम पर युवकों के साथ धोखाधड़ी विदेश भेजने के नाम पर ये गिरोह खासतौर पर पूर्वांचल के युवकों को निशाना बना रहे हैं। वे इन युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेजते हैं। वहां जाकर कई लोग फंसकर रह जाते हैं, कुछ तो बंधक बन जाते हैं, तो कुछ किसी तरह घरवालों से पैसे लेकर लौटते हैं। इस जाल में कई बार ये लोग साइबर फ्रॉड के धंधे में भी फंसे हुए पाए जाते हैं। ईगल सेल की मदद से ठगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिले में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए DIG ने ईगल सेल को सक्रिय करने का निर्देश दिया है। अब LIU की मदद से एक गोपनीय रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके बाद पुलिस इन गिरोहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई शुरू करेगी। ईगल सेल इन अपराधियों की पहचान कर उन्हें कानून के शिकंजे में कसने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े