Drishyamindia

गोल्डी बरार के नाम से धमकी देने वाला गिरफ्तार:हरदोई में भाजपा MLC के बेटे से की थी अभद्रता, वाराणसी से पकड़ा गया

Advertisement

हरदोई में भाजपा एमएलसी अशोक अग्रवाल के बेटे को फोन पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने वाराणसी से एक युवक को गिरफ्तार किया है। विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल के बेटे को गोल्डी बरार नाम से एक व्यक्ति ने फोन करके धमकी दी थी। फोन करने वाले शख्स ने अपशब्दों का प्रयोग कर धमकी भरे लहजे में एमएलसी से बात करने के लिए कहा था। एमएलसी के बेटे ने मुकदमा दर्ज कराया तो हरकत में आई पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया। हरदोई जिले की कछौना थाना पुलिस ने गोल्डी पटेल पुत्र दयाराम पटेल को गिरफ्तार किया है। यह युवक वाराणसी जिले के सवाईपुर थाना शिवपुर का रहने वाला है। पुलिस ने इसे बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को वाराणसी में मिली लोकेशन
एमएलसी के बेटे संचित अग्रवाल ने मंगलवार को थाना कछौना पुलिस से शिकायत की थी कि लगभग 12 बजकर 32 मिनट पर एक शख्स ने उन्हें फोन किया। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि मैं गोल्डी बरार बोल रहा हूं। मुझसे अपशब्द का प्रयोग करते हुए धमकी भरे लहजे में कहा कि विधायक से बात करा तब मेरे द्वारा फोन काट दिया गया। पुलिस ने एमएलसी के बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और हरकत में आई तो धमकी देने वाले नंबर की लोकेशन वाराणसी में मिली। इसके बाद पुलिस ने वाराणसी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े