आगरा में श्री गिरिराज जी सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने अग्रवन गौशाला में छप्पन भोग कार्यक्रम का आयोजन किया। समिति पदाधिकारियों ने गौशाला में रह रही गायों की पूजन किया। उन्हें 56 तरह के भोग अर्पित किए। सोमवार को अग्रवन गौशाला में आयोजित हुए कार्यक्रम में गोवंशों को अंकुरित अनाज, गुड़, समोसे, कचौड़ी, टोस्ट, तंदूरी नान, पूड़ी, जलेबी, पेठा, दलिया, भूसा, दालों, सब्जियों समेत 21 कुंतल के खाद्य पदार्थ 56 भोग के रूप में भेंट किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर ने गौ पूजन,आरती कर किया। संस्थापक नितेश अग्रवाल ने बताया कि गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास है। हम भगवान को छप्पन भोग लगाते तो हैं। फिर प्रसाद बांटकर खा लेते हैं। ये ऐसा छप्पन भोग है। जिसे साक्षात गऊ माता खाती हैं। अध्यक्ष अजय सिंघल ने बताया कि छप्पन भोग में 8 प्रकार के अनाज, 15 प्रकार की सब्जियां, 8 प्रकार के फल, 8 प्रकार की दालें, गुड़, चना, 5 प्रकार की मिठाइयां शामिल रहीं। आमंत्रण यात्रा के बारे में दी गई जानकारी समिति पदाधिकारियो ने 21 दिसंबर को श्री मनकामेश्वर नाथ मंदिर से निकलने वाली आमंत्रण यात्रा और 30 दिसंबर को गोवर्धन में आयोजित होने वाले छप्पन भोग महोत्सव के बारे में जानकारी। सभी को महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम की व्यवस्था संयोजक अतुल गोयल, कुलभूषण गुप्ता, पुरुषोत्तम दास मित्तल नीरज अग्रवाल गोटे वाले और नितिन अग्रवाल ने संभाली। कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद इस मौके पर सह संस्थापक मयंक अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, महामंत्री विजय अग्रवाल, विशाल बंसल, पुनीत अग्रवाल, बालमुकुंद गोयल, अशोक अग्रवाल, संतोष मित्तल, सुमित सिंघल, नरेंद्र गर्ग, चंद्रमोहन बंसल, संजय मंगल, नीरज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, रिंकू वर्मा, मयंक जैन, राजेंद्र अग्रवाल, शिवानी सिंघल, आशी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, कल्पना जैन, सोनिया गर्ग,विकास जैन आदि मौजूद रहे।