Drishyamindia

ग्रीनपार्क में यूपी और राजस्थान की टीम ने की प्रैक्टिस:BCCI की कूच बिहार ट्रॉफी के लिए खुद को किया तैयार, 14 दिसंबर से होगा मैच

Advertisement

BCCI की कूच बिहार ट्राफी का मुकाबला 14 दिसंबर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला यूपी और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। इससे पहले गुरुवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अभ्यास पिच पर अपनी तैयारियों को परखा। अभ्यास के लिए पहुंची टीमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान की टीमें दोपहर में अभ्यास सत्र के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम में बस से पहुंची। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने सबसे पहले रनिंग, स्ट्रेचिंग करने के बाद फिटनेस पर काम किया। इसके बाद नेट्स पर खिलाड़ियों ने खुद को मैच के लिए तैयार करने के लिए लंबे-लंबे शॉट मारने का अभ्यास किया। कोच उमंग शर्मा की निगरानी में उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों भव्य गोयल, भावी शर्मा, कार्तिकेय सिंह ने गेंदबाजों का सामना किया। वहीं अक्षु बाजवा, किशन कुमार सिंह, अंकुर शर्मा और आदित्य कुमार सिंह ने गेंदबाजी का अभ्यास किया। राजस्थान के खिलाड़ियों ने भी बहाया पसीना राजस्थान टीम के कप्तान कार्तिक, पार्थ यादव, अनस, तोशित, जतिन ने लीग चरण में अपने शानदार प्रदर्शन को ग्रीनपार्क में बरकरार रखने के लिए यहां नेट पर कड़ा अभ्यास किया। वहीं, टीम के गेंदबाजों जतिन, निर्मल विश्नोई, अब्बास श्रीमाली, गुलाब सिंह ने भी काली मिट्टी की पिच के व्यावहर को समझने के लिए गेंदबाजी का अभ्यास किया। नॉकआउट मुकाबले के लिए तैयार दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच एक पारी के अंतराल से जीतकर आ रही हैं। अब ये नॉकआउट मुकाबला शुरू होने जा रहा है। इसलिए दोनों टीमें अगले चरण में प्रवेश करने के लिए पूरी जोर लगा देंगी। हारने वाली टीम को बाहर का रास्ता देखना होगा। दोनों ही टीमों की कोशिश येही रहेगी कि पहली पारी में बढ़त हासिल कर अगले राउंड का रास्ता साफ करें। सर्द मौसम को देखते हुए सुबह और शाम को सत्र काफी महत्वपूर्ण रहेगा। इस दौरान तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती हैं। वहीं, बल्लेबाजों को छोड़ा संभल कर खेलना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े