मेट्रो टनल की डाउन लाइन का काम रुका हुआ है। इस बीच उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने जर्जर घरों की मरम्मत का काम तेज कर दिया है। मोती कटरा, जत्थी कटरा और डाकखाने वाली गली में मकानों की दरारों को भरने के साथ ही फर्श को भी पक्का किया जा रहा है।
इन क्षेत्रों में मेट्रो टनल की खुदाई से मकानों में दरारें बढ़ती जा रही थीं। इससे लोग भयभीत थे। वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आईआईटी रूडकी से मकानों में आ रही दरारों की जांच कराई गई।
इसमें पता चला कि मोती कटरा के बहुत से मकान कुओं और बलुई मिट्टी के ढेर पर बने हुए हैं। टनल की खुदाई से ये दरक रहे थे। आईआईटी रूडकी की रिपोर्ट आने के बाद पिछले दिनों मेट्रो ने डाउन लाइन की टनल खुदाई का काम रुकवा दिया था।
पिछले 5 दिन से काम रुका हुआ है। इधर, यूपीएमआरसी की तरफ से जर्जरों मकानों की दरारों की ग्राउडिंग कराई जा रही है। विशेष प्रकार के मसाला दरारों में भरा जा रहा है। जिससे कि जब काम शुरू हो तो इन मकानों में दरार न बढें।
डाकखाने वाली गली निवासी संजय बंसल का कहना है कि उनका मकान गिरासू स्थिति में आ गया था। मेट्रो टनल की खुदाई का काम रुकने के बाद उनके मकान की दरारें आना कम हुआ। अब मेट्रो ने ही उनके मकान की मरम्मत कराई है।
इधर, यूपीएमआरसी ने कई घरों की मरम्मत करने के बाद जैक हटाने का काम भी शुरू कर दिया। पिछले दिनों मोती कटरा स्थित जैन मंदिर की दीवार भी गिर गई थी। यूपीएमआरसी इसकी भी मरम्मत करा रहा है।
यूपीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि डाउन लाइन की खुदाई का काम अब तभी शुरू किया जाएगा, जब मोती कटरा क्षेत्र के संतुष्ट हो जाएंगे। फिलहाल अप लाइन का काम जारी है। इसकी वजह से मकानों पर काेई असर नहीं पड़ रहा है।