फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में एक 18 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान शंभू नगर निवासी आकाश पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है। घटना रविवार की है। आकाश बटेश्वर से लौटा था। परिजनों के अनुसार, बटेश्वर में उसका किसी से झगड़ा हुआ था। उसे चोटें भी आई थीं। वापस घर आने के बाद उसने फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। परिजन मारपीट के बाद आत्महत्या की बात कह रहे हैं। हालांकि उन्हें मारपीट करने वालों की पहचान नहीं पता है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 3