घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तेज हो गई है। विधायक सरोज कुरील ने आज तीन अहम सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। घाटमपुर ब्लॉक के ग्राम बेरिया में 16.69 लाख रुपये की लागत से प्राइमरी स्कूल से पंचम सिंह के मकान तक इंटरलॉकिंग बनेगी। ग्राम गौरी में मैन रोड से बुद्धनादेवी मंदिर तक 24.43 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग और नाली का निर्माण होगा। ग्राम सजेती में विजय कुरील के घर से संजय सविता के घर तक 6.19 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग और नाली बनाई जाएगी। इन विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। कुल 47.31 लाख रुपये की लागत से होने वाले इन कार्यों से घाटमपुर क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
Post Views: 2