प्रयागराज में शुक्रवार को ट्रेजरी के एक बाबू को एंटी करप्शन टीम ने उस समय गिरफ्तार कर लिया। जब वह घूस ले रहा था। टीम आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार करने के बाद उसे अपने साथ ले गई। उसके बाद से ही पूरे कचहरी परिसर में मामले को लेकर चर्चा है। वहीं पुलिस मामले के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने में लगी है। अजय कुमार त्रिपाठी ट्रेजरी कार्यालय में बाबू के पद पद पर था तैनात
जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के अंदर ही स्थित लेखाधिकारी कार्यालय में अजय कुमार त्रिपाठी बाबू के पद पर तैनात था। आरोपी बाबू के खिलाफ लगातार घूस लेने की शिकायत दर्ज करायी जा रही थी। इसको देखते हुए एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। इसके बाद टीम ने एक जाल बिछाया, जिससे आरोपी पकड़ा जा सके। तय समय के अनुसार पूरी टीम कलेक्ट्रेट परिसर में फैल गई। जहां पर टीम ने आरोपी को घूस के पांच हजार रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही टीम आगे की जांच में जुट गई है।