शहर में चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटते ही पुलिस को प्रतिबंधित मांझे की याद आई। जैसे ही मेडिकल क्षेत्र में राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के घर के पास हादसा हुआ। उधर हादसे की सूचना फ्लेश हुई तुरंत पुलिस की टीमें बाजारों में निकल पड़ी। चाइनीज मांझों की दुकानों पर पुलिस पहुंची और जांच करने लगी। जहां भी खतरनाक मांझा चला उसे जब्त कर लिया। अगर पुलिस पहले जागती और पहले ही अभियान चलाकर प्रतिबंधित मांझा जब्त कर लेती तो शायद बाइक सवार युवक की जान बच जाती। ये हादसा नहीं होता। सभी थानाक्षेत्रों में चला चैकिंग अभियान चाइनीज मांझे से हादसे तो आए दिन हो रहे हैं लेकिन सोमवार को जिस तरह चलती बाइक पर सवार युवक की गर्दन मांझे से कटकर लगभग धड़ से अलग हो गई। बीच सड़क लोगों ने वो खौफनाक मंजर देखा जब गर्दन मांझे के कारण कट चुकी थी बस जरा सी अटकी थी। हादसे की खबर फैलते ही एसपी सिटी के निर्देशन में शहरभर में पुलिस की टीमें छापेमारी करने निकल पड़ी। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने चाइनीज मांझे की दुकानों पर छापा डाला और मांझा जब्त किया है। पुलिस टीम गोलाबढ़, लिसाड़ीगेट, खैरनगर, गोला कुआं, देहली गेट, सदर बाजार प्रहलाद नगर, बुढ़ाना गेट, इस्माइल नगर, ब्रहमपुरी, शारदा रोड, हुमांयू नगर, हापुड़ अड्डा से लेकर शहर के पुराने बाजारों, संवेदनशील इलाकों में निकली। जहां अक्सर पतंगबाजी होती है। यहां पतंगों और मांझे के बाजार हैें। थोक और फुटकर दोनों प्रकार के विक्रेताओं के यहां पुलिस के छापे पड़ने लगे। अचानक पुलिस और चैकिंग को देखकर मांझा विक्रेता भी घबरा गए। टीमों ने दुकानें खुलवा खुलवाकर चैकिंग अभियान चलाया और जहां भी चाइनीज मांझा मिला उसे जब्त किया। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने कहा कि शहर में चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, कहीं भी ये मांझा नहीं बिकने दिया जाएगा। 3 लोगों को किया अरेस्ट पुलिस ने 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें थाना लिसाडी गेट क्षेत्र से एक अभियुक्त तथा थाना लोहियानगर क्षेत्र से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से तीन बोरी चाइनीज मांझा बरामद किया गया है। थाना लोहियानगर क्षेत्र से शाकिब को अरेस्ट कर इसके कब्जे से 02 बोरी चाइनीज मांझा और एजाज पुत्र अब्दुल को अरेस्ट कर इससे 01 बोरी चाइनीज मांझा बरामद किया। वहीं थाना लिसाडी गेट क्षेत्र से पुलिस ने परवेज पुत्र नवाब अली को अरेस्ट किया इसके पास एक पॉलीथीन से चाइनीज मांझा बरामद किया है।