लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर दरोगा की मौत हो गई। हादसा पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के दौरान हुआ। दरोगा का पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे आ गए और बुरी तरह घायल हो गए। चारबाग जीआरपी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बिजनौर जिले के रहने वाले सुरेश सिंह (59) लखनऊ के सर्वोदय नगर में परिवार के साथ रहते है। वह रायबरेली पुलिस लाइन में दरोगा पद पर तैनात थे। तीन दिन की छुट्टी पर आए थे सुरेश सिंह तीन दिन की छुट्टी पर घर आए थे। उन्हें ऑफीशियल काम से बृहस्पतिवार सुबह हरदोई जाना था। उसके बाद शाम को हरदोई से रायबरेली ड्यूटी पर वापस लौटना था। जेब से कागजात चेक किए गए इंस्पेक्टर ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर घटना हुई। सुरेश सिंह पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते समय प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गैप से नीचे जा गिरे। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। लोगों ने देखा तो जीआरपी पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस द्वारा उनका जेब में रखे कागजात चेक कर अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमाॅर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।